दिग्गज क्रिकेटर, जो कभी नहीं खेले वर्ल्डकप
Image credit: Getty
1
वीवीएस लक्ष्मण
महारथी टेस्ट क्रिकेटर लक्ष्मण ने 86 वन-डे मैचों में भी 6 शतकों, 10 अर्द्धशतकों की मदद से 2,338 रन बनाए, लेकिन कभी विश्वकप नहीं खेल पाए.
Image credit: Getty
2
जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लैंगर का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन उनका वन-डे करियर बहुत संक्षिप्त था. उन्होंने सिर्फ आठ वन-डे खेले और 160 रन बनाए.
Image credit: Getty
3
सर एलेस्टेयर कुक
चैम्पियन टेस्ट बल्लेबाज़ कुक ने 92 वन-डे में 5 शतक, 19 अर्धशतक लगाते हुए 3,204 रन बनाए, लेकिन कभी वर्ल्डकप नहीं खेल पाए.
Video credit: Getty
4
मैथ्यू होगार्ड
इंग्लैंड के होगार्ड ने टेस्ट क्रिकेट में तो 248 विकेट झटके, लेकिन वन-डे में सिर्फ 32 विकेट लिए. 2008 में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला.
Image credit : Getty
5
अमित मिश्रा
भारतीय लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने 36 वन-डे में 64 विकेट झटके, लेकिन अश्विन, जडेजा के रहते वह निरंतर टीम का हिस्सा नहीं बन सके.
Image credit: Getty
6
ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा ने 80 वन-डे मैचों में 115 विकेट लिए, लेकिन भुवनेश्वर, शमी, बुमराह के आगमन की वजह से उन्हें वर्ल्डकप टीम में जगह नहीं मिली.
Image credit: Getty
7
मुरली कार्तिक
मुरली कार्तिक ने 37 मैचों में 37 विकेट चटकाए, लेकिन टीम इंडिया में हरभजन, कुंबले जैसे स्पिनरों के रहते वह भी वर्ल्डकप कभी नहीं खेल सके.
Image credit: Getty
8
स्टुअर्ट मैकगिल
एक समय ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शेन वार्न को टक्कर देने वाले मैकगिल वन-डे में छाप नहीं छोड़ सके और सिर्फ तीन ही मैच खेल पाए.
Image credit: Getty
9
क्रिस मार्टिन
न्यूज़ीलैंड टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी क्रिस मार्टिन ने वन-डे करियर में सिर्फ 20 मैच खेले और वर्ल्डकप टीम में कभी जगह नहीं बना सके.
Image credit: Getty
10
इरफान पठान
इरफान पठान ने 120 वन-डे मैचों में 173 विकेट झटके, लेकिन विश्वकप नहीं खेले. वैसे, इरफान टीम इंडिया की तरफ से टी-20 विश्वकप खेले हैं.
Image credit: Getty
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
Image credit: Getty
क्लिक करें