IPL का हर सीज़न खेलने वाले प्लेयर 

Image credit: Getty


महेंद्र सिंह धोनी

Image credit: Getty

धोनी IPL के पहले सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. धोनी हर सत्र का हिस्सा बने हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं.


रोहित शर्मा

Image credit: Getty

IPL के सबसे सफल कप्तान रोहित मुंबई इंडियन्स के साथ चार खिताब जीत चुके हैं. मुंबई के अलावा रोहित डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं.


दिनेश कार्तिक

Image credit: Getty

2014 सीज़न के सबसे महंगे खिलाड़ी कार्तिक छह फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रहे हैं. कार्तिक कोलकाता, मुंबई, बैंगलौर, दिल्ली, पंजाब, गुजरात के लिए खेल चुके हैं.


विराट कोहली

Image credit: Getty

विराट कोहली IPL की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का हिस्सा हैं. किंग कोहली इस समय बैंगलौर की टीम के कप्तान भी हैं.


रॉबिन उथप्पा

Image credit: Getty

अनुभवी बल्लेबाज़ उथप्पा IPL का हर सत्र खेले हैं. वह लीग में बैंगलौर, पुणे वॉरियर्स, कोलकाता और राजस्थान की टीमों का हिस्सा रहे हैं.


शिखर धवन

Image credit: Getty

धवन का सिक्का भी IPL के हर सत्र में चला है. धवन लीग में दिल्ली, मुंबई, डेक्कन चार्जर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.


पीयूष चावला

Image credit: BCCI

लेग स्पिनर पीयूष चावला ने IPL के हर सीज़न में हिस्सा लिया है. चावला पंजाब और कोलकाता के लिए खेल चुके हैं और इस समय चेन्नई टीम का हिस्सा हैं.


एबी डी विलियर्स

Image credit: BCCI

'मिस्टर 360' डी विलियर्स भी दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में शुरुआत से ही खेल रहे हैं. एबी बैंगलौर के अलावा दिल्ली टीम का हिस्सा भी बन चुके हैं.


अमित मिश्रा

Image credit: Getty

लेग स्पिनर अमित मिश्रा तीन IPL हैट्रिक ले चुके हैं, वह भी अलग-अलग टीमों के लिए. वह दिल्ली, डेक्कन चार्जर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.


मनीष पांडे

Image credit: BCCI

मनीष IPL का हर सीज़न खेले हैं. वह बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. लीग में शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय हैं.


Instagram/@wriddhi

IPL में शतक बनाने वाले चुनिंदा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों में से एक हैं ऋद्धिमान साहा. वह भी लीग की शुरुआत से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं.

ऋद्धिमान साहा

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें