नेक्स्ट जेनरेशन क्रिकेट स्टार्स 

Image credit: Getty


टॉम बेंटन

Image credit: Getty

इंग्लैंड के टॉम बेंटन की तुलना केविन पीटरसन से की जा रही है. उनकी अटैकिंग टेकनीक की वजह से उन्हें फ्यूचर स्टार माना जा रहा है.


शुभमन गिल

Image credit: Getty

गिल को भारत का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने 104.50 की औसत से 418 रन बनाए थे और अब टीम इंडिया के सदस्य हैं.


जोश फिलिप

Image credit: Getty

जोश को ऑस्ट्रेलिया का लिमिटेड ओवर का स्टार माना जा रहा है. स्टीव स्मिथ भी उन्हें भविष्य के खिलाड़ी के रूप में बयान चुके हैं.


रचिन रवींद्र

Image credit: Getty

21 वर्षीय रवींद्र को उनकी आलराउंड स्किल्स की वजह से न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. 


ओली पोप

Image credit: Getty

पोप ने घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई है. 23 वर्षीय पोप इंग्लैंड के लिए 10 से ज़्यादा टेस्ट खेल चुके हैं.


विल पुकोव्सकी

Image credit: Getty

विल पुकोव्सकी को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के सितारे के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू किया है.


नूर अहमद

Image credit: Getty

नूर अहमद अफगानिस्तान क्रिकेट के नए सितारे बनकर उभरे हैं. इस स्पिनर ने बिग बैश लीग में भी जगह बना ली है.


काइल जैमिसन

Image credit: Getty

न्यूज़ीलैण्ड के जैमिसन ने अपने पहले छह टेस्ट मैचों में 13.27 के अविश्वसनीय औसत से 36 विकेट हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty