Image credit: Getty
पीटरसन का करियर विवादों से घिरा रहा. कोच के साथ लड़ाई और कप्तान के खिलाफ विपक्षी टीम को मैसेज भेजने की वजह से उनका करियर 2014 में खत्म हो गया.
Image credit: Getty
वार्न का विवादों से पुराना नाता है. वह 2003 वर्ल्डकप से पहले डोप टेस्ट में फेल हुए. अनुशासनहीनता और महिलाओं की वजह से भी चर्चा में रहे.
Image credit: Getty
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 2010 में हुई स्पॉट-फिक्सिंग का हिस्सा थे. इसके बाद उन पर पांच साल का बैन लगा था, हालांकि उनकी टीम में वापसी भी हुई.
Video credit: Getty
अफरीदी अपने बिगड़े बोलों के लिए बदनाम हैं. भारत और कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयान और साथी खिलाड़ियों से अनबन के कारण हमेशा विवादों से जुड़े रहे.
Image credit: Getty
श्रीसंत का करियर भी विवादों से घिरा रहा है. उनका करियर 'स्लैप-गेट' (थप्पड़) कांड और मैच फिक्सिंग आरोपों की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित रहा है.
Image credit: Getty
एंड्र्यू साइमंड्स और विवाद हमेशा साथ-साथ रहे हैं. करियर के दौरान वह अनुशासनहीनता और विपक्षी खिलाड़ियों से लड़ाई की वजह से चर्चा में रहे.
Image credit: Getty
हरभजन सिंह का नाम भी विवादों से जुड़ा रहा है. वह श्रीसंत के साथ हुए 'स्लैप-गेट' (थप्पड़) कांड और एंड्र्यू साइमंड्स से लड़ाई की वजह से सुर्ख़ियों में रहे.
Image credit: Getty
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सलमान बट 2010 में हुई स्पॉट-फिक्सिंग का मुख्य हिस्सा थे. इसी वजह से उन पर 10 साल का बैन लगा दिया गया था.
Image credit: Getty
वार्नर 'बॉल-टैम्परिंग' की वजह से विवादों में आए थे. इसके अलावा वह जो रूट से एक नाइटक्लब में हुई झड़प की वजह से भी आलोचकों के निशाने पर आए थे.
Image credit: Getty
क्रोन्ये ने 2000 में मैच फिक्सिंग के बड़े खुलासे किए थे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को हिलाकर रख दिया था.
Image credit: Getty
2010 में हुई स्पॉट-फिक्सिंग में मोहम्मद आसिफ भी शामिल थे. उन पर सात साल का बैन लगा था. वह अपने बिगड़ैल रवैये की वजह से भी विवादों में रहे.
Video credit: Getty
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स नशीले पदार्थ का सेवन करने और मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोपों की वजह से विवादों में रहे.
Image credit: Getty
बांग्लादेश के 'वंडरबॉय' अशरफुल को 2013 में बांग्लादेश लीग में फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाया गया था, जिस वजह से उन पर पांच साल का बैन लगा था.
Image credit: Getty
इस सूची में एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम है. उमर अकमल भ्रष्टाचार और ख़राब रवैये की वजह से विवादों में रहे हैं. इस समय उन पर तीन साल का बैन है.
Image credit: Getty
साल 2000 में अज़हर के खिलाफ मैच-फिक्सिंग के आरोप लगे और उन पर लाइफ टाइम बैन लग गया. हालांकि 2012 में एक कोर्ट ने उन पर लगे प्रतिबंध को खारिज कर दिया.
Image credit: Getty
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
Image: credit: Getty