सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कोरिया ओपन के फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
Image Credit: PTI
कोरिया ओपन
सात्विक-चिराग शेट्टी ने पहला गेम 17-21 से हार गए थे लेकिन उन्होंने वापसी की और दूसरा गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया.
Image Credit: PTI
कोरिया ओपन
निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया और जल्द ही 7-3 की बढ़त बना ली, जो कुछ ही देर बाद उनकी बढ़त 11-8 हो गई.
Image Credit: PTI
कोरिया ओपन
आख़िरकार उन्होंने गेम 21-14 पर ख़त्म कर दिया और ख़िताब भी अपने नाम कर लिया. सात्विक- चिराग की सुपर 500 की तीसरी ख़िताबी जीत है.
@Instagram/chiragshetty
कोरिया ओपन
भारतीय खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सेमीफाइनल में चीन के लियांग वी केंग/वांग चांग को 21-15, 24-22 से हराकर फाइनल में पहुंची थी.
Image Credit: PTI
कोरिया ओपन
अब फाइनल में भी भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया और जीत हासिल की.
@Instagram/chiragshetty
कोरिया ओपन
सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब भी जीते हैं.
@Instagram/satwik_rankireddy
कोरिया ओपन
सात्विक और चिराग ने जोड़ी बनाने के बाद कई खिताब अपने नाम किये हैं जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक, थॉमस कप का स्वर्ण पदक हैं.