भारतीय क्रिकेट
के
उभरते सितारे

Image credit: Getty


पृथ्वी शॉ

Image credit: Getty

करियर की शुरुआत से ही शॉ की तुलना 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर से की जा रही है. शॉ ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.


Image credit: Getty

गिल, भारत के अगले स्टार बल्लेबाज़ बनने का माद्दा रखते हैं. 2018 अंडर-19 वर्ल्डकप में उन्होंने 372 बनाकर भारत को ख़िताब दिलाने में अहम योगदान दिया था.

शुभमन गिल


Image credit: Getty

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी, 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर थे. बांये हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी, लिस्ट-ए वनडे में डबल सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं.


Image credit: Getty

रवि बिश्नोई

लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई आने वाले समय में भारत के लीड स्पिनर बनने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्डकप 2020 सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए थे.


Image credit: Getty

कार्तिक त्यागी

अपनी स्विंग और गति से प्रभावित करने वाले कार्तिक, ब्रेट ली को अपना आदर्श मानते हैं. वो 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.


Image credit: Getty

शिवम मावी

भारत को अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 खिताब दिलाने में मावी ने अहम भूमिका निभायी थी. उनकी रफ़्तार से प्रभावित होकर आईपीएल टीम कोलकाता ने उन्हें ख़रीदा था.


Image credit: Getty

कमलेश नागरकोटी

अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 के एक और हीरो नागरकोटी एक उभरते तेज़ गेंदबाज़ हैं. उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए डेब्यू मैच में हैट्रिक ली थी.


Image credit: Getty

Image credit: Getty

इशान पोरेल

तेज़ गेंदबाज़ इशान ने भी अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 25 मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं.


Image credit: Getty

प्रियम गर्ग

अंडर-19 वर्ल्डकप 2020 में प्रियम गर्ग ने भारतीय टीम का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया था. प्रियम अपनी तकनीक और पॉवर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं.


Image credit: Getty

अनुकूल रॉय

अनुकूल रॉय, 2018 अंडर-19 वर्ल्डकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे. वो IPL टीम मुंबई का हिस्सा हैं.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें