Image credit: Getty
'90 के दशक में वॉ बंधुओं ने ऑस्ट्रेलिया को शिखर पर पहुंचा दिया था. स्टीव के नाम 18,496 इंटरनेशनल रन हैं और मार्क के नाम इंटरनेशनल 16,529 रन.
Image credit: Getty
एंडी-ग्रांट की जोड़ी ने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट को अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया था. एंडी के नाम 11,580 इंटरनेशनल रन हैं और ग्रांट के नाम 10,028 रन.
Image credit: Getty
पठान बंधु भारत की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट जोड़ी है. दोनों ही 2007 टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा थे. इसके अलावा दोनों ने कई यादगार पारियां भी साथ में खेलीं.
Image credit: Getty
2008 में माइक-डेविड ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे. माइक ने कई यादगार पारी खेली हैं. डेविड भी अपने ऑलराउंड गेम की वजह से टीम का महत्वपूर्ण अंग थे.
Image credit: Getty
ब्रेंडन-नाथन ने 2009-2016 के बीच न्यूज़ीलैंड के लिए कई मैच खेले. ब्रैंडन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए और नाथन ऑलराउंड खेल की वजह से जाने जाते थे.
Image credit: Getty
मार्श बंधुओं के अलावा उनके पिता ज्यॉफ मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं. मार्श बंधुओं ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो फॉर्मेट में खेला है.
Image credit: Getty
अकमल ब्रदर्स का विवादों से गहरा नाता रहा है. कामरान लम्बे अरसे से पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि उमर अनुशासनहीनता के चलते प्रतिबंधित हैं.
Image credit: Getty
एल्बी-मोर्ने कई बार एक साथ खेल चुके हैं. एल्बी अपनी बिग हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, जबकि मोर्ने दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज़ों में से एक हैं.
Image credit: Getty
हामिश ने 2000 में, जेम्स ने 2005 में न्यूज़ीलैंड के लिए डेब्यू किया था. दोनों भाई कई बार कीवी टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं.
Image credit: Getty
ओ'ब्रायन ब्रदर्स ने आयरलैंड क्रिकेट के विकास में खासा योगदान दिया है. दोनों भाइयों ने आयरलैंड के लिए 13,000 से ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं.
Image credit: Getty
पंड्या भाइयों ने IPL में अलग पहचान बना ली है. हार्दिक जहां टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं, वहीं क्रुणाल ने 2019 में डेब्यू किया था.
Image credit: Getty
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
Image credit: Getty