Image credit: BCCI/IPL

किया निराश 

IPL 2020 में इन दिग्गजों ने 

Image credit: BCCI/IPL

आंद्रे रसेल

रसेल के लिए IPL का यह सीज़न सबसे खराब रहा. उन्होंने 13.00 के बेहद खराब औसत से 117 रन बनाए और सिर्फ छह विकेट झटके.

Image credit: BCCI/IPL

ऋषभ पंत

पंत इस सीज़न में बढ़िया प्रदर्शन के ज़रिये टीम इंडिया में जगह पक्की कर सकते थे. फाइनल में उन्होंने अर्धशतक जड़ा लेकिन टूर्नामेंट में 343 रन ही बना सके.

Image credit: BCCI/IPL

एरोन फिंच

आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान फिंच का बैंगलोर के लिए प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस सीज़न में उनके बल्ले से सिर्फ 268 रन निकले.

Image credit: BCCI/IPL

रोहित शर्मा

मुंबई को पांचवां खिताब जिताने वाले रोहित ने फाइनल में मैच-विनिंग पारी ज़रूर खेली लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 332 रन ही बना सके.

Image credit: BCCI/IPL

शेन वॉटसन

वॉटसन के लिए उनका आखिरी IPL बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने इस सत्र के दौरान 11 मैचों में 299 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 83 रन रहा.

Image credit: BCCI/IPL

ग्लेन मैक्सवेल

'बिग शो' मैक्सवेल को पंजाब ने इस सत्र में लगातार मौके दिए, लेकिन वह फॉर्म हासिल नहीं कर सके और पूरे सत्र में सिर्फ 108 रन बना पाए.

Image credit: BCCI/IPL

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी और उनकी टीम चेन्नई के लिए IPL 2020 बुरे सपने की तरह रहा. चेन्नई अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही और धोनी सिर्फ 200 रन बना सके.

Image credit: BCCI/IPL

पैट कमिन्स

कोलकाता ने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ कमिन्स को 15.5 करोड़ में खरीदा था. मगर वह अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 12 विकेट ले पाए.

Image credit: BCCI/IPL

दिनेश कार्तिक

कार्तिक ने फॉर्म हासिल करने के लिए कोलकाता की कप्तानी भी छोड़ दी, मगर कोई फायदा नही हुआ और वह सिर्फ 169 रन बना सके.

Image credit: BCCI/IPL

स्टीव स्मिथ

राजस्थान को स्मिथ से खासी उम्मीदें थीं, मगर उन्होंने कप्तानी और बल्ले दोनों से ही निराश किया. राजस्थान अंतिम स्थान पर रहा और स्मिथ ने 311 रन बनाए.

Image credit: BCCI/IPL

रॉबिन उथप्पा

IPL के महान खिलाड़ियों में शामिल उथप्पा के लिए यह सीज़न भूलने वाला रहा. उन्होंने 12 मैचों में 16.33 के साधारण औसत से 196 रन बनाए.

Image credit: BCCI/IPL

शिमरॉन हेटमायर

हेटमायर को दिल्ली ने 7.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्होंने भी बल्ले से निराश किया. वह इस सत्र में केवल 185 रन बनाने में सफल रहे.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Image credit:Getty

क्लिक करें