Image credit: Getty

ऑस्ट्रेलियन ओपन: पिछली दस महिला चैम्पियन

Image credit: Getty


2011 का ऑस्ट्रेलियन ओपन किम क्लाइस्टर्स के नाम रहा था. उन्होंने संन्यास के बाद वापसी करते हुए ख़िताब जीता था.

Image credit: Getty


विक्टोरिया अजारेंका ने मारिया शारापोवा को हराकर 2012 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब था.

Image credit: Getty


विक्टोरिया अजारेंका ने 2013 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. यह उनके करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम ख़िताब था.

Image credit: Getty


2014 का खिताब चीन की ली ना के नाम रहा. वह ऑस्ट्रलियन ओपन जीतने वाली पहली एशियाई महिला हैं. 

Image credit: Getty


शारापोवा को हराकर सेरेना विलियम्स ने 2015 ऑस्ट्रलियन ओपन जीता था. यह उनका 19वां ग्रैंडस्लैम ख़िताब था.

Image credit: Getty


जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 2016 ऑस्ट्रलियन ओपन जीता था. फाइनल में उन्होंने गतविजेता सरेना विलियम्स को हराया था.

Image credit: Getty


2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही सेरेना विलियम्स ने स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Image credit: Getty


2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन का ताज कैरोलिन वोज़नियाकी के सर सजा था. उन्होंने फाइनल में सिमोना हैलेप को हराया था.

Image credit: Getty


2019 का ऑस्ट्रेलियन ओपन जापान की नाओमी ओसाका ने जीता था. फाइनल में उन्होंने पेट्रा क्वितोवा को हराया था.

Image credit: Getty


2020 में यह ख़िताब अमेरिका की सोफ़िया केनिन ने जीता था. वह 12 साल में इस ख़िताब को जीतने वाले सबसे युवा महिला खिलाड़ी थीं.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty