Image credit: Getty

ऑस्ट्रेलियन ओपन: पिछले दस पुरुष विजेता 

Image credit: Getty


2011 ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब नोवाक जोकोविच ने जीता था. उन्होंने फाइनल में एंडी मरे को 6-4, 6-2, 6-3 से हराया था.

Image credit: Getty


2012 ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने नडाल को करीब 6 घंटे चले फाइनल में हराया था. यह ओपन एरा का सबसे लम्बा ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल था.

Image credit: Getty


2013 ऑस्ट्रेलियन ओपन भी नोवाक जोकोविच के नाम रहा था. उन्होंने फाइनल में एंडी मरे को एक बार फिर से हराया था.

Image credit: Getty


2014 ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्विट्ज़रलैंड के स्टान वावरिंका ने रफ़ाएल नडाल को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर ख़िताब जीता था.

Image credit: Getty


2015 ऑस्ट्रेलियन ओपन एक बार फिर से जोकोविच के नाम रहा. उन्होंने मरे को हराकर अपना पांचवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था.

Image credit: Getty


2016 में भी मरे का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का सपना टूटा था. जोकोविच ने उन्हें हराकर छठी बार खिताब जीता था.

Image credit: Getty


2017 का ऑस्ट्रेलियन ओपन महान रोजर फेडरर के नाम रहा. उन्होंने फाइनल में राफेल नडाल को हराकर पांचवीं बार ख़िताब जीता था.

Image credit: Getty


2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को कोई भी नहीं रोक सका. उन्होंने मारिन सिलिक को हराकर अपना 20वां ग्रैंडस्लैम ख़िताब जीता था.

Image credit: Getty


 2019 में जोकोविच ने एक बार फिर से वापसी की. फाइनल में राफेल नडाल को हराकर उन्होंने अपना सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था.

Image credit: Getty


2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच रिकॉर्ड आठवीं बार ख़िताब जीता था. उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया था.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty