केएल राहुल के छक्के पर अथिया हुईं खुश
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: ANI
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            राजस्थान के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने 32 गेंद पर 39 रन की पारी खेली ऐसे में उनकी धीमी बल्लेबाजी की चर्चा चारों तरफ है. 
                            
            
                            केएल राहुल 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: ANI
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            केएल राहुल को राजस्थान के खिलाफ मैच में अपना खाता खोलने में 7 गेंदों लगी. हालांकि, अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का जरूर लगाया था. 
                            
            
                            केएल राहुल 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Instagram @klrahul 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            केएल राहुल का यह छक्का 103 मीटर लंबा था. केएल राहुल के इस छक्के के बाद उनकी वाइफ का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 
                            
            
                            केएल राहुल 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: ANI 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            केएल राहुल के इस लंबे छक्के के बाद आथिया शेट्टी की खुशी से ताली बजाते हुए नजर आई. अथिया शेट्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 
                            
            
                            केएल राहुल 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: ANI 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            बात अगर मैच की करें तो चार साल बाद अपने होम ग्राउंड पर खेल रही, राजस्थान को लखनऊ के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 
                            
            
                            केएल राहुल 
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: ANI 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें