Asian Games 2023: भारत पुरुष वॉलीबॉल टीम ने जीत से किया आगाज 

@Twitter/WeAreTeamIndia

भारत पुरुष वॉलीबॉल टीम 

भारत पुरुष वॉलीबॉल टीम ने जीत के साथ एशियाई खेलों के अपने अभियान की शुरुआत की है. भारत पुरुष वॉलीबॉल टीम का सामना अब 27वीं रैंकिंग की दक्षिण कोरिया से होगा. यह मुकाबला बुधवार को होगा.

@Twitter/Media_SAI

भारतीय टीम 

तीन बार की एशियाड पदक विजेताओं ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली टीम को 3-0 से हराया.

@Twitter/WeAreTeamIndia

भारतीय टीम 

भारतीय टीम ने 25-14 से पहला सेट अपने नाम किया. इसके बाद टीम ने 25-13 से दूसरा और 25-19 से तीसरा सेट अपने नाम किया.

@Twitter/WeAreTeamIndia

भारतीय टीम

भारतीय टीम ने मैच के पहले सेट में अच्छी बढ़त बनाई थी. टीम एक समय 5-1 से आगे थी, लेकिन इसके कंबोडिया ने वापसी की.

@Insta/olleydonor 

भारतीय टीम

भारतीय वॉलीबॉल टीम ने कंबोडिया को अधिक बढ़त हासिल नहीं करने दिया और सेट अपने नाम किया. 

@Insta/olleydonor

भारतीय टीम

दूसरे सेट में भी कंबोडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था. कंबोडिया एक समय सिर्फ 9-13 से पीछे थी, लेकिन इसके बाद टीम पिछड़ गई.

@Insta/olleydonor 

भारतीय टीम

तीसरे सेट में कंबोडिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6-3 की लीड हासिल की. भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और 19-6 की बढ़त बनाई. आखिर में भारत ने यह सेट भी अपने नाम किया.

@Insta/olleydonor

और देखें

डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने तोड़ा कोहली-द्रविड़ का रिकॉर्ड

ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा


Asian Games: पीवी सिंधु का आत्मविश्वास कम: पूर्व कोच विमल 

ndtv.in/sports