एशिया कप 2023 :आखिर क्यों चहल को किया बाहर, रोहित ने बताया
Image credit: ANI
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद टीम का ऐलान किया.
@Twitter/BCCI
इस टूर्नामेंट के लिए टीम में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनरो को चुना गया है, लेकिन चहल नहीं है.
@Twitter/BCCI
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से चहल को लेकर सवाल पूछा गया तो इसकी वजह बताई और साथ ही कहा कि उनके लिए रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं.
@Instagram/rohitsharma45
रोहित से जब चहल को न चुने जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टीम बैलेंस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
Image credit: ANI
चहल की जगह टीम ने अक्षर पटेल को तरजीह दी है और रोहित ने कहा कि अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं.
Image credit: ANI
रोहित ने कहा कि अक्षर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसका मतलब है कि चहल का बल्लेबाजी में कमजोर होना उन्हें टीम से बाहर कर गया
@Instagram/rohitsharma45
रोहित ने कहा कि वह आठवें-नौवें नंबर पर ऐसे खिलाड़ी को चाहते हैं जो बल्लेबाजी कर सके.
@Instagram/rohitsharma45
रोहित ने कहा कि चाहे चहल हों या रविचंद्रन अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर,किसी के लिए भी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.
Image Credit: ANI
राजस्थान का उभरता हुए तेज गेंदबाज: कमलेश नागरकोटी
और कहानियाँ देखें
Click Here