@Instagram/therealpcb 

Asia Cup 2023: पाकिस्तान टीम में नहीं मिली जगह तो भड़क गया गेंदबाज

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ है लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही पाकिस्तान का एक गेंदबाज पाकिस्तानी बोर्ड पर भड़क गया.

शाहनवाज दहानी

@Instagram/dahani.99

जैसे ही टीम का ऐलान हुआ वैसे ही पाकिस्तानी गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने एक ट्वीट किया और और लिस्ट ए में  किए गए परफॉर्मेंस के आंकड़ों की तस्वीर भी शेयर की. 

शाहनवाज दहानी

@Instagram/dahani.99

शाहनवाज ने लिखा, "ऐसा लग रहा है कि दहानी पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं है." शाहनवाज दहानी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. 

शाहनवाज दहानी

@Instagram/dahani.99

दहानी ने अपने दूसरे ट्वीट में पाकिस्तानी पत्रकारों पर भी निशाना साधा और लिखा कि, "एक भी पत्रकार या क्रिकेट फैन्स चयनकर्ताओं से सवाल पूछने या फिर ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत नहीं है. 

शाहनवाज दहानी

@Instagram/dahani.99


हालांकि जब पाकिस्तानी मीडिया में इन ट्वीट ने बवाल मचाया तो पाकिस्तानी गेंदबाज ने दोनों ट्वीट को अपने ट्विटर से हटा लिए. 

शाहनवाज दहानी

@Instagram/dahani.99

शाहनवाज दहानी ने सोशल मीडिया पर जो रायता फैलाना है उसको लेकर पाकिस्तानी बोर्ड एक्शन ले सकता है. हालांकि अभी कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं है.

शाहनवाज दहानी

@Instagram/dahani.99

 दहानी  ने पाकिस्तान के लिए अबतक 2 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 9 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है.

शाहनवाज दहानी

@Instagram/dahani.99

इसके अलावा शाहनवाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में 31 मैच में 56 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है. 

शाहनवाज दहानी

@Instagram/dahani.99

और देखें

Image credit: Getty

कोहली बने इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय

रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

जापान को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल

क्लिक करें