@Twitter/waqyounis99

पाकिस्तान की हार के बाद भड़के वकार यूनिस, कह डाली कुछ कठोर बातें

अफगानिस्तान से मिली हार ने पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया है. पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट की खूब आलोचना कर रहे हैं.

विश्व कप 2023

@Twitter/waqyounis99

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस पाकिस्तान की हार को देखकर भड़क गए हैं. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद वकार ने पाकिस्तान क्रिकेट पर बात करने से मना कर दिया.

विश्व कप 2023

@Twitter/waqyounis99

वकार ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 'बकवास क्रिकेट' खेला और फील्डिंग के दौरान उनकी कई गलतियों हुई जिसकी आलोचना होनी चाहिए.

विश्व कप 2023

@Twitter/waqyounis99

23 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा कर वनडे में इस टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी.

विश्व कप 2023

Image Credit: AFP

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और ना ही बल्लेबाज अच्छी तरह से चल पा रहे थे. पाकिस्तान को मिली इस हार ने पाकिस्तानी फैन्स का दिल तोड़ दिया है.

विश्व कप 2023

Image Credit: ANI

वकार ही नहीं बल्कि वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान क्रिकेट की खूब आलोचना की है और खासकर उनकी फील्डिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

विश्व कप 2023

@Twitter/waqyounis99

वसीम ने कहा है कि वो लोग 8-9 किलो निहारी खाते हैं. वर्ल्ड कप के मैचों में इस तरह की फील्डिंग को देखना किसी बुरे सपने से कम नहीं है. हमारे पास कोई प्लानिंग नहीं थी.

विश्व कप 2023

@Twitter/waqyounis99

पाकिस्तान को अबतक 3 मैचों में हार मिल चुकी है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.

विश्व कप 2023

Image Credit: ANI

और देखें

Image credit: Getty

एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में श्रीलंकाई टीम में शामिल होंगे


भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास

World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान Dasun Shanaka टूर्नामेंट से बाहर

रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कमाल, ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय बल्लेबाज बने

क्लिक करें