टेनिस जगत के अविश्वनीय रिकॉर्ड

Image credit: Getty


सैम ग्रोथ

सबसे तेज़ सर्विस का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ के नाम है, जिन्होंने उलादज़िर इग्नाटिक के खिलाफ 163.4 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सर्विस की थी.

Image credit: Getty


मार्टिना नवरातिलोवा

महान खिलाड़ी नवरातिलोवा ने सबसे ज़्यादा डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं. उन्होंने अपने करियर में 167 डब्ल्यूटीए एकल और 177 युगल खिताब हासिल किए.

Image credit: Getty


गोरान इवानसेविच

एक सत्र में सबसे ज़्यादा एस (Ace) लगाने का रिकॉर्ड क्रोएशिया के गोरान इवानसेविच के नाम दर्ज है. उन्होंने 1996 सत्र के दौरान 1,466 एस लगाए थे.

Image credit: Getty


रोजर फेडरर

सबसे लंबे समय तक रैंकिंग में शीर्ष पर रहने का रिकॉर्ड महान फेडरर के नाम है. स्विस स्टार फेडरर लगातार 237 हफ्ते तक नंबर 1 स्थान पर बने रहे थे.

Image credit: Getty


मार्टिना नवरातिलोवा-पाम शेवर

टीम के रूप में सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड मार्टिना नवरातिलोवा और पाम शेवर के नाम है. इस जोड़ी ने 20 ग्रैंड स्लैम समेत 79 खिताब जीते.

Image credit: Getty


राफेल नडाल

एक ग्रैंड स्लैम सबसे ज़्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड नडाल के नाम है. 'किंग ऑफ़ क्ले' के नाम से मशहूर नडाल ने फ्रेंच ओपन का खिताब 12 बार जीता है.

Image credit: Getty


लिएंडर पेस

भारतीय दिग्गज लिएंडर पेस सर्वाधिक मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं. पेस ने कुल 10 मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते.

Image credit: Getty


जॉन इस्नर और निकोलस माहुत

सबसे लंबा टेनिस मैच जॉन इस्नर और निकोलस माहुत के बीच हुआ था. 2010 विम्बल्डन में इस्नर ने माहुत को 11 घंटे 5 मिनट तक चले मैराथन मैच में हराया था.

Image credit: Getty


मार्टिना नवरातिलोवा

ओपन एरा में सबसे ज़्यादा लगातार जीत हासिल करने रिकॉर्ड नवरातिलोवा के नाम है. उन्होंने फरवरी और दिसंबर, 2018 के बीच लगातार 74 मैच जीते.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

क्लिक करें