टेस्ट क्रिकेट के अनोखे रिकॉर्ड
    Image credit: Getty
         लेन हॉपवुड 
 लेन हॉपवुड ने एक टेस्ट में बिना विकेट लिए सबसे ज़्यादा ओवर किए हैं. 1934 में हुए एक मैच में उन्होंने 77 ओवर गेंदबाज़ी की थी, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके.
 Image credit: Getty 
         
 अजित अगरकर 
 टेस्ट में एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी अजित अगरकर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार सात बार डक पर आउट हुए.
 Image credit: Getty
         
 राहुल द्रविड़
 राहुल द्रविड़ को उनकी तकनीक के लिए जाना जाता था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा - 55 बार - क्लीन बोल्ड होने वाले खिलाड़ी द्रविड़ ही हैं.
 Image credit: Getty
         
 ज्योफ अलॉट
 टेस्ट में सबसे ज़्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी ज्योफ अलॉट हैं. वह 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 गेंद खेलने के बाद आउट हुए थे.
 Image credit: Getty
         
 सुनील अम्ब्रिस
 लगातार दो टेस्ट में हिट विकेट के ज़रिये आउट होने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के सुनील अम्ब्रिस के नाम है. उनके नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड 2017 में दर्ज हुआ था.
 Image credit: Getty
         
 ऑस्ट्रेलिया
 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में फॉलोऑन देकर मैच हारने वाली एकमात्र टीम ऑस्ट्रेलिया है. कंगारू टीम टेस्ट इतिहास में तीन बार फॉलोऑन देने के बाद मैच हारी है.
 Image credit: Getty
         
 कर्टनी वाल्श 
 टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के महान गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श के नाम हैं. वह 132 टेस्ट में 43 बार डक पर आउट हुए.
 Image credit: Getty
         
 ट्रेवर बेली 
 सबसे धीमा टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ट्रेवर बेली के नाम है. 1958 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेली ने 350 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.
 Image credit: Getty
          और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 
   Image credit: Getty
   क्लिक करें