@Insta/therealpcb

ACC Emerging Cup: पाकिस्तान दूसरी बार बना चैंपियन

पाकिस्तान ए टीम एक बार फिर एसीसी इमर्जिंग कप की चैंपियन बनी है. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हरा दिया.

पाकिस्तानी टीम

@Insta/therealpcb

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तानी टीम

@Insta/indiancricketteam

इसके जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 224 रनों पर ऑलआउट हुई और 128 रनों से मैच हार गई.

भारतीय टीम

@Insta/indiancricketteam

पाकिस्तान की ओर से इस मैच में तैयब ताहिर ने शतक ठोका. तैयब ताहिर ने 71 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली. 

पाकिस्तान टीम

@Insta/therealpcb

पाकिस्तान को सैम आयूब और साहिबजादा फरहान ने अच्छी शुरूआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई थी.

पाकिस्तान टीम

@Insta/therealpcb

वहीं भारत की ओर से अभिषक शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. अभिषेक ने 61 रनों की पारी खेली.

अभिषेक शर्मा

@Insta/indiancricketteam

पाकिस्तान दूसरी बार टूर्नामेंट का चैंपियन बना है. पाकिस्तानी टीम ने इससे पहले 2019 में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था.

पाकिस्तानी टीम

@Insta/therealpcb

साल 2013 में टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी और तब टीम इंडिया ने यह खिताब अपने नाम किया था. टीम उसके बाद से टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई है.

भारतीय टीम

@Insta/indiancricketteam

और देखें

Image credit: Getty

 टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

रोहित के लिए सिरदर्द ना बन जाए टीम इंडिया की ये कमजोर कड़ी

हैरी ब्रूक ने एशेज सीरीज में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया है ऐसा

क्लिक करें