Story created by Renu Chouhan

सालार गाजी उर्फ गाजी मियां कौन था?

Image Credit: Lexica

सालार गाजी का पूरा नाम है सैयद सालार मसूद गाजी, इन्हें गाजी मियां के नाम से भी जाना जाता है.

Image Credit: Lexica

सालार गाजी 11वीं सदी के एक मुस्लिम योद्धा और महमूद गज़नवी का भांजे थे.

Image Credit: Lexica

गाजी मियां का जन्म 1014 ईस्वी में अजमेर में हुआ था. उन्होंने 1030-31 के आसपास अवध क्षेत्र में हमला किया.

Image Credit: Lexica

गाजी मियां पर ⁠गुजरात के सोमनाथ मंदिर को लूटने का आरोप भी लगा, क्योंकि वह महमूद गज़नवी के सेनापति भी थे.


Image Credit: Lexica

फिर राजा सुहेलदेव ने 1034 में 21 राजाओं को साथ लेकर युद्ध किया जिसमें गाजी मियां को मार गिराया गया.


Image Credit: Lexica

⁠सुहेलदेव ने बहराइच में चित्तौरा झील के पास मसूद ग़ाज़ी को मार गिराया. वहीं उनकी मज़ार बनी.


Image Credit: Openart

200 साल बाद 1250 में दिल्ली के मुगल शासक नसीरुद्दीन महमूद ने मकबरा बनवाया. आगे चलकर फिरोज शाह तुगलक ने मकबरे के पास कई गुंबद बनवाए.


Image Credit: Lexica

आगे चलकर दरगाह मशहूर हुई, हिंदू श्रद्धालु भी जाने लगे. सालों से हर साल वहां गाज़ी मियां के मेला लगने लगा, इस मेले को लोग नेज़े का मेला भी कहते हैं.


Image Credit: Lexica

बता दें, अब एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र के "लुटेरे की याद में बिल्कुल मेला नहीं लगेगा." का बयान काफी चर्चा में है.

और देखें

इस देश में 27 की उम्र के बाद लड़कियां क्यों कहलाती हैं 'लेफ्ट ओवर'?

इस अजीबोगरीब बिल्डिंग को देख घूम जाएगा सिर

औरंगजेब की कब्र कहां है?

भारत के किस राज्य में है सबसे ज्यादा महिला पुलिस ऑफिसर्स?

Click Here