@Instagram/saanandverma
Byline - Renu Chouhan
1 पटाखे से कितने सिगरेट जितना होता है प्रदूषण, जानकर खुली रह जाएंगी आंखें
Image Credit: Unsplash
दीवाली वैसे तो रोशनी और अंधेरे को मिटाने का त्योहार है.
Image Credit: Unsplash लेकिन आजकल इससे ज्यादा ये पटाखों का त्योहार बन चुका है, घरों में दीपक जलाने से पहले ही पटाखों को शोर हफ्तों पहले शुरू हो जाता है.
Image Credit: Unsplash ये सब जानते हुए कि पटाखों से कितना प्रदूषण होता है, लोग आतिशबाजी करते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन NAAQS (नेशनल एम्बिएंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स) की एक रिसर्च के मुताबिक दीवाली के पटाखों की वजह से देश में 875 प्रतिशत तक प्रदूषण बढ़ सकता है.
Image Credit: Unsplash
यानी दीवाली की रात सबसे प्रदूषित रात हो सकती है, उस दिन PM2.5 लेवल कई उत्तरी राज्यों में अपनी लिमिट क्रॉस कर सकता है.
Image Credit: Unsplash
अगर आप एक आम सा सांप वाला गोली पटाखा भी जलाते हैं तो इससे 2932 सिगरेट के बराबर प्रदूषण फैलता है.
Image Credit: Unsplash
1 सिगरेट से PM2.5 के 22 माइक्रोग्राम पार्टिकल्स निलकते हैं और एक सांप गोली वाले पटाखे से 64,500 माइक्रोग्राम.
Image Credit: Unsplash
अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पटाखे किस भारी मात्रा में हवा को दूषित कर सकते हैं.
और देखें
भारत के इस राज्य में लोग नहीं मनाते दीवाली
ndtv.in