दुनिया में सजा-ए-मौत के 7 खौफनाक तरीके

Story created by Renu Chouhan

06/2/2025

भारत में सजा-ए-मौत फांसी के रूप में दी जाती है, लेकिन आज आपको और देशों के बारे में बताते हैं कि आखिर वहां क्या होता है.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन उससे पहले ये जानिए भारत की ही तरह 57 देशों में मृत्यदंड का इकलौता तरीका फांसी ही है. वहीं, 73 ऐसे देश हैं जहां दोषी को गोली मारकर सजा-ए-मौत दी जाती है.

Image Credit:  Unsplash

1. गोली मारकर फांसी - अफगानिस्तान, सुडान, सीरिया, युगांडा, कुवैत, ईरान आदि देशों में पहले अपराधी को गोली मारी जाती है और फिर फांसी पर लटका दिया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. डायरेक्ट गोली - थाइलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना, अर्मीनिया, यमन और टोगो देशों में अपराधी को सीधा गोली मारकर सजा-ए-मौत दी जाती है. इसमें दोषी को खंभे से बांधकर 20 मीटर की दूरी से लगातार फायरिंग की जाती है.

3.जहरीला इंजेक्शन - फिलीपींस और चीन में अपराधियों को जहरीला यानी लीथल इंजेक्शन देकर मारा जाता है. इसमें तीन सोडियम पेंटोटल, पैनक्यूरोनिमय ब्रोमाइड और पोटैशियम क्लोराइड नामक केमिकल डाले जाते हैं, जिससे व्यक्ति की धड़कने बंद हो जाती हैं. कई बार दोषी इस इंजेक्शन के बाद 20 से 25 मिनट तक तड़पता है.

Image Credit:  Unsplash

4. करेंट देकर मारना - इसे इलेक्ट्रोक्यूशन भी कहते हैं. इस सजा में अपराधी को इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठाकर उसे करेंट देकर मारा जाता है. ये सजा अमेरिका में दी जाती है. उसे 500 से 2 हजार वोल्ट तक के झटके 30 सेकंड तक बार-बार दिए जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. फांसी - भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बोत्सवाना, ईरान, इराक, जापान, मलयेशिया, नाइजीरिय, सूडान और साउथ सूडान समेत कई देशों में फांसी दी जाती है. वहीं, ईरान में भीड़ के सामने फांसी की सजा दी जाती है.

Image Credit:  Unsplash

6. सिर काटना - सऊदी अरब में दोषी को चौराहे पर सिर काटकर मौत की सजा दी जाती है. आंखों पर पट्टी और हाथों को पीछे बांधकर तलवार से गर्दन काट दी जाती है.

Image Credit:  Unsplash

7. पत्थर मारना - अफगानिस्तान, ईरान और सूडान समेत कुछ देशों में पत्थर मारकर भी मौत की सजा दी जाती है. वैसे ज्यादातर देशों में ये सजा अब खत्म कर दी गई है.

Image Credit:  Unsplash

बता दें, फांसी की सजा पाने वाले व्यक्ति को मृत घोषित करने में 40 मिनट का तक का समय लगता है, जबकि गोली मारने और जहरीले इंजेक्शन से मारने में 5 से 10 मिनट का समय.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here