Byline: Apurva Krishna

माही -
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा बांध

माही नदी पर बना माही बांध राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित है

Credit: @project_mahi

माही बांध राजस्थान का सबसे लंबा और दूसरा सबसे बड़ा बांध है

Credit: @project_mahi

माही नदी राजस्थान,
मध्य प्रदेश और गुजरात से गुजरती है

Credit: NDTV

माही में मध्य प्रदेश से पानी आता है जो राजस्थान के रास्ते गुजरात तक जाता है

Credit: NDTV

माही बांध का निर्माण 1972 में शुरू हुआ था और इसे बनने में 11 साल लगे

Credit: Anupmehra

1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने माही डैम का उद्घाटन किया था

Credit: @project_mahii

इसका पूरा नाम माही बजाज सागर बांध है जो उद्योगपति जमनालाल बजाज के
नाम पर है

Credit: Ibrahim Bohra

माही बांध के पानी से खेतों की सिंचाई होती है और बिजली का उत्पादन होता है

Credit: @project_mahi

माही बांध के गेट पहली बार 1984 में खोले गए थे और पानी माही नदी में छोड़ा गया था

Credit: @project_mahi

पिछले 40 साल में 26 बार माही बांध के गेट खोले गए हैं

Credit: @project_mahi

जानिए अबु धाबी को

Click Here