Image credit: Getty

सोने की गलत आदतों से आप बन सकते हैं डिप्रेशन, बीपी और डायबिटीज रोगी, इन आदतों को बदलना है जरूरी..

Image credit: Getty

शाम को बॉडी सुस्‍त हो जाती है, मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे रात में डाइट संबंधी परेशानी होती है. ऐसे में रात में हैवी डाइट लेने से बचना चाहिए.

Image credit: Getty

एक तनावमुक्त रूटिन बनाकर आप अपने माइंड को नींद के संकेतों का पालन करने के लिए ट्रेंड कर रहे हैं.

Image credit: Getty

अपने सोने के टाइम को सेट करें. इस टाइम के बिगड़ने से आपकी बॉडी स्ट्रेस मोड में जा सकती हैं. और आपको नींद न आने की समस्‍या हो सकती है.

Image credit: Getty

लंच के बाद गलती से भी कैफीन का सेवन न करें. कैफीन से नींद न आने की दिक्‍कत हो सकती है.

Image credit: Getty

सोशल मीडिया, टीवी, या वीडियो गेम जैसी डिजिटल चीजों से सोते टाइम दूर रहें. 

Image credit: Getty

सोने से पहले एक्‍सरसाइज न करें. इससे स्‍ट्रेस हारर्मोन जारी होता है. जो नींद में खलल डाल सकता है.

Image credit: Getty

Women's Day 2023: सुष्मिता सेन के प्रेरणादायक पोस्‍ट ने जीत लिया दिल

Click Here