Image credit : Pexels.com

खीरे में सबसे ज्यादा कौन सा विटामिन होता है

Image credit : Pexel.com

खीरा जिसे हाइड्रेशन के लिए बेस्ट माना जाता है इसमें कौन सा विटामिन सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है?  आज इस लेख में आपको पता चल जाएगा.

आपको बता दें कि खीरे में विटामिन K की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इससे 14 से 19 प्रतिशत विटामिन के की कमी पूरी की जा सकती है.

Image credit : Pexel.com

 इसके अलावा इसमें विटामिन ए, बी और सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. खीरे में फास्फोरस और कैल्शियम की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. 

Image credit : Pexel.com

 आपको बता दें कि जिनकी पाचन शक्ति खराब है उनके लिए भी खीरा बेस्ट है क्योंकि इसमें फाइबर की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पेट को हेल्दी रखता है.

Image credit : Pexel.com

अगर आप रोज खीरा खाते हैं, तो फिर आपको भऱपूर एंटीऑक्सीडेंट्स मिल सकता है. इसलिए शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए रोज एक खीरा खाना चाहिए.

Image credit : Pexel.com

 गर्मियों के मौसम में तो खीरा का सेवन जरूर करना चाहिए, इससे आपकी पाचन शक्ति से लेकर स्किन और हेयर की भी सेहत अच्छी बनी रहती है. 

Image credit : Pexel.com

और देखें

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

Click Here