Byline - Subhashini Tripathi

क्या नहीं अर्पित करना चाहिए भोलेनाथ को


सावन का महीना

सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में बाबा भोलेनाथ के भक्त हर सोमवार को व्रत करने के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ करते हैं. 


क्या नहीं अर्पित करें

शिव जी की आराधना करते समय कई चीजें भी अर्पित करते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर उन चीजों की लिस्ट बता रहे हैं, जिसे भोलेनाथ को नहीं अर्पित करनी चाहिए.


शाकाहारी भोग

शिव जी के भोग में मांस-मछली और अंडा जैसे मांसाहारी पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. भोग पूरी तरह से शाकाहारी होना चाहिए. 


नमक वाला भोग न चढ़ाएं

वहीं, शिव जी के भोग में नमक का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि बिना नमक का भोग ही शिव जी को अर्पित होता है.


नशीले पदार्थ न खाएं

 भगवान शिव को नशीले पदार्थों का सेवन भी भोग के रूप में नहीं करना चाहिए. धार्मिक दृष्टिकोण से भी अशुद्ध माना गया है. 


बासी भोजन न चढ़ाएं

भोग में हमेशा ताजा और शुद्ध सामग्रियों का इस्तेमाल करना चाहिए. किसी भी प्रकार का बासी भोजन शिवजी को अर्पित नहीं करना चाहिए. 

और देखें

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

Click Here