खाली पेट संतरा खाने से क्या होता है

Byline - Subhashini Tripathi

संतरा विटामिन सी का रिच सोर्स होता है, लेकिन इसको खाली पेट खाते हैं तो फिर इसके नुकसान हो सकते हैं. जिसके बारे में ही यह आर्टिकल है. 

Image Credit- Pexels

Image Credit- Pexels

अगर कोई व्यक्ति हर दिन 4-5 संतरे खाने लगे, तो पेट खराब, ऐंठन, दस्त, पेट फूलना और मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Image Credit- Pexels

रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन सी के अत्यधिक सेवन से सीने में जलन, उल्टी, अनिद्रा और दिल का दौरा पड़ सकता है.

 यदि शरीर में पहले से ही बहुत अधिक पोटेशियम हो, तो यह हाइपरकेलेमिया नामक संभावित गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है.

Image Credit- Pexels

बहुत ज्यादा संतरे का सेवन आपके जोड़ों में सूजन की परेशानी खड़ी कर सकता है. इससे मेटाबॉलिज्म भी स्लो हो सकता है.

Image Credit- Pexels

बहुत ज्यादा संतरे का सेवन करने से, डायबिटीज की भी परेशानी बढ़ सकती है. 

Image Credit- Pexels

शख्स ने 200 से ज्यादा बार लगवाई कोविड वैक्सीन!

Click Here