झड़ते बालों से परेशान हैं तो लगाकर देख लें ये 5 चीजें

Image credit: istock



नारियल तेल हल्का गर्म करें. सिर धोने से एक घंटा पहले इस तेल को बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाएं. 

Image credit: Pexels



एक अंडे में केला मसलकर मिलाएं और हेयर मास्क बनाएं. इसे आधा घंटा बालों पर लगाकर धो लें. बालों का झड़ना कम होगा. 

Image credit: Pexels



प्याज का रस भी हेयर फॉल कम करता है. प्याज के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर भी बालों में आधा घंटा लगाया जा सकता है. 

Image credit: Pexels



एक कटोरी मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें. अगले दिन पीसकर बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. 

Image credit: Pexels



एलोवेरा जैल भी बालों का झड़ना कम करता है. इसे 40 से 45 मिनट बालों पर लगाकर रखें फिर हेयर वॉश कर लें. 

Image credit: Pexels

इन घरेलू नुस्खों से भाग जाती है छिपकली

Image credit: istock

Click Here