गुड रिलेशनशिप के लिए हर महिला चाहती है पार्टनर न करे ये काम

Image credit: iStock

हर इंसान की अपनी समझ और राय होती है. पार्टनर के ऊपर बार-बार अपनी राय थोपना आपके रिश्‍ते में खटास पैदा कर सकता है.

Image credit: iStock

यदि आपको साथी की कोई बात सही न लगे या आप उसकी बात से सहमत न हों, तो बहस करने की बजाए तहजीब के दायरे में रहकर अपनी बात पार्टनर को समझाएं.

Image credit: iStock

हर महिला चाहती है कि उसका पार्टनर उसके इमोशन को समझे. आप अपने पार्टनर के साथ जितने खुले रहेंगे, आपका बंधन उतना ही मजबूत होता जाएगा.

Image credit: iStock

छोटी-छोटी बातों को तूल देना बंद करें. अच्‍छे रिश्‍ते के लिए कुछ बातों को नजरअंदाज करना बेस्‍ट रेमेडी कही जा सकती है.

Image credit: iStock

अपनी फीमेल साथी को अपने दोस्‍त की गर्लफ्रेंड या वाइफ से कंपेयर करना आज से ही बंद कर दें. हर महिला चाहती है कि वह जैसी है उसका पार्टनर उसे वैसे ही एक्‍सेप्‍ट करें.

Image credit: iStock

अपनी साथी को सुपर वुमन समझना बंद करें. सब कुछ वही करेगी ये सोचना गलत है. खुद भी थोड़ा एफर्ट करें.

Image credit: iStock

बोरिंग हो चुकी है आपकी लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप, तो करें कुछ ऐसा की पुराना रिश्‍ता फिर से हो जाए नया

Image credit: Getty
click here