प्‍यार उम्र नहीं देखता! रिलेशनशिप में है लार्ज एज गैप, तो इन बातों पर दें ध्‍यान

Image credit: Getty

जिस व्‍यक्ति के साथ आप रिलेशनशिप में जा रहे हैं, देखें कि क्या वह व्यक्ति ऐसा है जो आपके परिवार या दोस्तों के साथ फिट बैठता है की नहीं.

Image credit: Getty

जनरेशन गैप के चलते आपकी पसंद और नापसंद में भारी अंतर हो सकता है और इससे असहमत होना ठीक है. एक वैध कारण रखें और उन्हें अपनी राय समझाने की कोशिश करें.

Image credit: Getty

एक-दूसरे के लाइफस्‍टाइल के साथ तालमेल बिठाते समय और मतभेदों को स्वीकार करते समय धैर्य की आवश्यकता होती है.

Image credit: Getty

आप दोनों के बीच जनरेशन गैप है, इस बात को खुलकर स्‍वीकार करें. आप चाहें तो इस मुद्दे पर अपने साथी के साथ बात कर सकते हैं.

Image credit: Getty

अपने राजनीतिक विश्वासों, नैतिकताओं और हितों को लेकर ईमानदार रहें, क्योंकि कोई भी ऐसे रिश्ते में नहीं रहना चाहेगा जहाँ आपको लगे कि आपको अपनी मान्यताओं या लाइफस्‍टाइल को बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

Image credit: Getty

बोरिंग हो चुकी है आपकी लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप, तो करें कुछ ऐसा की पुराना रिश्‍ता फिर से हो जाए नया

Image credit: Getty
click here