Byline : Subhashini Tripathi

 ये 5 चीजें बिगाड़ देती हैं मेंटल हेल्थ

Image credit :Pexels.com

 मेंटल हेल्थ सही रहना बहुत जरूरी है आपके खुशहाल जीवन के लिए. लेकिन कई बार कुछ आदतें आपकी मानसिक स्थिति खराब कर देती है.

Image credit :Pexels.com

अधिक तनाव और चिंता आपकी मेंटल हेल्थ को खराब कर सकते हैं. काम का दबाव, पारिवारिक समस्याएं और पैसों की परेशानी से तनाव बढ़ सकता है.

Image credit :Pexels.com

नींद की कमी से मानसिक और शारीरिक हेल्थ दोनों प्रभावित होते हैं. इससे चिड़चिड़ापन और थकान होती है. इसलिए 7 से 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है. 

Image credit :Pexels.com

जंक फूड और गलत खान-पान से मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आप फल, सब्जियां, और नट्स का सेवन ज्यादा करें. 

Image credit :Pexels.com

अकेले रहने से मानसिक सेहत खराब हो सकती है. ऐसे में दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं. .

Image credit :Pexels.com

निगेटिव सोच से मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. इससे आत्म-सम्मान में कमी आती है और आप उदास महसूस करते हैं. 

और देखें

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

Click Here