Image credit: Pexels

Teachers Day 2023: इस स्पेशल स्टाइल में करें अपने टीचर्स को इम्प्रेस 


अपने क्लासमेट से सूंदर तस्वीरें, ड्राइंग और टीचर्स डे के लिए स्पेशल मैसेज इकट्ठा करें और अपनी टीचर्स के लिए एक सुंदर कोलाज बनाएं.

Image credit: Pexels

यदि आप खाना पकाने या बेकिंग में अच्छे हैं, तो घर पर बनी कुकीज़, केक या कोई टेस्‍टी डिश निश्चित रूप से उनका दिन बना देगी. 

Image credit: Pexels
Image credit: Pexels

आप पर्सनल थैंक्यू कार्ड भी बना सकते हैं. आपके टीचर्स को यह बहुत पसंद आएगा. 

Image credit: Pexels

टीचर्स डे के मौके पर आप अपने टीचर्स को एक किताब, गमले में लगा पौधा या एक पर्सनलाइज्ड मग भी दे सकते हैं. 

Image credit: Pexels

यदि आप गाने या कविता सुनाने में अच्छे हैं तो क्लास के दौरान अपने टीचर के लिए एक गाना या कविता सुनाना भी अच्छा ऑप्शन है. 

Image credit: Pexels

आप अपने टीचर्स के लिए क्लास के साथ मिलकर एक थैंक्यू वीडियो भी बना सकते हैं जिसमें सभी बच्चे दो शब्द अपनी टीचर्स के बारे में बोले. 

Image credit: Unsplash

जो टीचर्स रिटायर हो गए हैं आप उनके लिए एक वर्चुअल रीयूनियन रखवाएं. यह एक साथ मिलने और यादें ताज़ा करने का शानदार अवसर है.

Image credit: Pexels

क्लास के सभी बच्चे नोट्स पर अपनी टीचर के साथ पसंदीदा यादें शेयर करके उन नोट्स को डेकोरेटेड जार में इकट्ठा कर अपने टीचर को तोहफे के रूप में भी दे सकते हैं.

और देखें

पाना चाहते हैं मुलायम बाल तो इस तरह लगा लें अंडा

click here