Summer Skin care tips: चेहरे पर आएगा ग्लो, नहीं होगा सनबर्न, ये टिप्स देंगे आपको बेदाग त्वचा
Image credit: iStock
@Instagram/saanandverma
गर्मियों में धूप के सम्पर्क में आने के बाद चेहरा जरूर धोएं. इससे धूप की तपिश से स्किन को नुकसान नहीं होगा.
Image credit: iStock
अगर सनबर्न हो गया है, तो प्रभावित हिस्से पर एलोवेरा लगाएं. ये स्किन पर सुरक्षात्मक परत बना देता है.
Image credit: iStock
आप जो भी मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, फाउंडेशन, कंसीलर, आदि यूज करती हैं, ध्यान रहे वह आपकी स्किन के अकॉर्डिंग होना चाहिए.
Image credit: iStock
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए हफ्ते में 1 बार स्क्रब जरूर लगाएं. इससे फेस पर जमा डेड स्किन आसानी से निकल जाती है.
Image credit: iStock
गर्मियों में रात को सोने से पहले स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें. यह स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में आपकी मदद करेगा.
Image credit: iStock
गर्मियों में स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए आप पपाया फेस मास्क यूज कर सकती हैं.
Image credit: iStock
दही में शहद मिलाकर हफ्ते में दो बार इसे चेहरे पर लगाएं. ये गर्मियों में होने वाली ड्राईनेस की समस्या को कंट्रोल करने में मदद करता है.
Image credit: iStock
Whitehead से ऐसे पाएं निजात
click here
Image Credit: Getty