Image credit: Getty

न स्किन होगी टैन, न होगी रेडनेस, गर्मी को मात देंगे ये समर ब्‍यूटी हैक्‍स, ट्राई करके देखें

Image credit: Getty

स्किन को कूलिंग, हीलिंग और सॉफ्टनेस देने के लिए एलोवेरा जेल को फाउंडेशन/कंसीलर/बीबी क्रीम में मिलाकर दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty

तेज धूप में घूमकर जब भी घर लौटें कॉटन बॉल की मदद से कच्चे दूध से स्किन को क्‍लीन करें. ये स्किन को तुरंत ठंडक देगा.

Image credit: iStock

चावल के पानी की आइस क्यूब से सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें. यह स्किन को हाइड्रेट करने का काम करेगा.

Image credit: iStock

चुकंदर के रस को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.ये स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

केले को मैश करके इसमें दूध या अंडे का सफेद भाग मिलाएं. इसे चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक रखने के बाद धो लें. 

Image credit: Getty

आप भी पा सकते हैं काले-घने बाल, घर में रखी इन चीजों से व्‍हाइट हेयर प्रॉब्‍लम को करें दूर

Click Here