@Instagram/saanandverma
Created By: Renu Chouhan
संडे की सुबह सिर की चंपी करने से मिलते हैं ये गजब फायदे
सिर की चंपी कितना आराम देती है इससे हर कोई वाकिफ है, इससे सारा स्ट्रेस गायब होकर मिनटों में अच्छा महसूस होने लगता है.
Image Credit-MetaAI लेकिन आज आपको सिर की चंपी से मिलने वाले कुछ और फायदों के बारे में भी बताएंगे.
Image Credit-MetaAI इन फायदों को जानने के बाद आपको हर संडे सिर की चंपी करवाएंगे.
Image Credit- Unsplash 1. थकान दूर - कुछ मिनटों की सिर की चंपी से पूरे शरीर की थकान छूमंतर हो जाती है.
Image Credit-Unsplash 2. बढ़िया नींद - अब थकान दूर होगी और स्ट्रेस कम होगा तो नींद अपने आप ही बेहतर आएगी.
Image Credit-Pixabay 3. ब्लड फ्लो - सिर में चंपी करने से यह पूरे शरीर में रक्त संचार को बेहतर बनाता है.
Image Credit-Pixabay 4. सिर दर्द - चंपी से सिरदर्द से राहत मिलती है, साथ ही माइग्रेन से परेशान लोगों को भी आराम मिलता है.
Image Credit-Pixabay 5. दिमाग तेज - सिर की चंपी दिमाग को तेज और फोकस बढ़ाने में मदद करती है.
Image Credit-MetaAI 6. बाल बने मजबूत - चंपी से सिर का ब्लड फ्लो बेहतर हुआ, जिससे बाल जड़ों से मजबूत बनते हैं.
Image Credit-MetaAI 7. डैंड्रफ भी गायब - हेयर फॉलिकल्स तक तेल गया, इसीलिए स्कैल्प से डैंड्रफ भी गायब हो गया
Image Credit-MetaAI बता दें, सिर की चंपी नैचुरल तेल जैसे नारियल का तेल, बादाम तेल या फिर सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके ही करें.
Image Credit-MetaAI और देखें
1 बूंद बादाम तेल चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
click here