वेलेंटाइन के दिन अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरी गुड मॉर्निंग
                            
            
                            Story created by Subhashini Tripathi 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            हम आपको यहां पर कुछ अच्छे कोट्स बताते हैं, जो आप अपने साथी को भेज सकते हैं, जिसे पढ़कर  पार्टनर का दिल प्यार से भर जाएगा.
                            
            
                            Image credit: Pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मुस्कान हो तुम इस होठों की,धड़कन हो तुम इस दिल की,हंसी हो तुम इस चेहरे की,जान हो तुम इस रूह की.
                            
            
                            Image credit: Pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता हैकब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
                            
            
                            Image credit: Pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!
                            
            
                            Image credit: Pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !
                            
            
                            Image credit: Pexels
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना, जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना, मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना.
                            
            
                            Image credit: Pexels