Created By - Seema Thakur

कौन थे कांवड़ यात्रा शुरू करने वाले पहले कांवड़िया

हर साल सावन के महीने में कांवड़िए कांवड़ लेने जाते हैं. कांवड़ यात्रा पर भक्त गंगा नदी से गंगाजल लाकर सावन शिवरात्रि पर महादेव का जलाभिषेक करते हैं. 

Image Credit: Pexels


माना जाता है कि सबसे पहले कांवड़ यात्रा की शुरूआत भगवान परशुराम से हुई थी. भगवान परशुराम गढ़मुक्तेश्वर धाम से गंगाजल लेकर निकले थे. 

Image Credit: Pexels


गढ़मुक्तेश्वर धाम से निकलकर भगवान परशुराम ने उत्तर प्रदेश के पुरा में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया था. 

Image Credit: Pexels


मान्यतानुसार गंगाजल लाने की यात्रा के दौरान सावन का महीना चल रहा था. इसके बाद से ही सावन के महीने में शिवभक्त महादेव पर चढ़ाने के लिए गंगाजल लाने लगे.

Image Credit: Pexels


इसके बाद सबसे पहले त्रेता युग में श्रवण कुमार कांवड़ लेकर आए थे. श्रवण कुमार के माता-पिता ने पुत्र से गंगा तक ले जाने की इच्छा प्रकट की थी. 

Image credit : Istock


श्रवण कुमार माता-पिता को कांवड़ की तरह ही कंधों पर बिठाकर गंगा के तट तक हरिद्वार पहुंचे थे. इसके बाद से कांवड़ लाने की यात्रा शुरू हुई.

Image Credit: Pexels


और देखें

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

Click Here