हो जाएं सतर्क! दोबारा यूज की गई पानी की बोतलों में होते हैं टॉयलेट सीट के मुकाबले 40,000 गुणा ज़्यादा बैक्टीरिया 
  Image credit: Getty           एक नए सर्वे में इस बात का खुलासा किया गया है कि दोबारा यूज की जा सकने वाली बोतलों में एक औसत टॉयलेट सीट की तुलना में 40,000 गुणा ज़्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं.
  Image credit: Getty             हफपोस्ट में पब्लिशड रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के वॉटरफिल्टरगुरु.कॉम के शोधकर्ताओं की एक टीम ने टोंटी वाले ढक्कन, स्क्रू वाले ढक्कन, अलग होने वाले ढक्कन और दबाकर बंद होने वाले ढक्कन की बोतलों के अलग-अलग हिस्सों से तीन-तीन बार स्वैब उठाए, और उनपर बैक्टीरिया मौजूद पाए गए.
  Image credit: Getty             पाए गए दो बैक्टीरिया का नाम ग्राम-नेगेटिव रॉड्स और बैसिलस है. 
  Image credit: Getty             अध्ययन में शोधकर्ताओं ने समझाया है कि ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया की वजह से ऐसे इन्फेक्शन पैदा हो सकते हैं, जो एन्टी-बायोटिक दवाओं के भी प्रतिरोधी होते हैं.
  Image credit: Getty             न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इम्पीरियल कॉलेज लंदन में मॉलिक्यूलर माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ एंड्रयू एडवर्ड्स ने कहा, "इंसान का मुंह बड़ी तादाद में जीवाणुओं की विभिन्न श्रेणियों का घर है... इसलिए कतई हैरानी की बात नहीं कि पीने के बर्तन माइक्रोब्स से ढके रहते हैं..."
  Image credit: Getty             दमदार एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट, जानें उनका फिल्मी सफर
 @Instagram/aliaabhatt      click here