Chia Seeds से चुटकियों
में गायब करें अपना बेली फैट, जानें चिया सीड्स खाने का सही तरीका, फायदा और समय 

Image Credit: Pexels
@Instagram/saanandverma 

चिया सीड्स के फायदें 
चिया सीड्स प्रोटीन से भरपूर होते हैं जो पाचन को धीमा करते हैं. पाचन धीमी होती है तो बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग की संभावना कम हो जाती है.

Image Credit: Pexels

चिया सीड्स खाने का बेस्ट टाइम 
चिया सीड्स को ब्रेकफास्ट में खाएं, ये पाचन को धीमा करता है, जिससे आपका पेट लम्बे समय तक भरा रहेगा और आपको ज्यादा भूख नहीं लगेगी.

Image Credit: Pexels

चिया सीड्स का पानी 
चिया सीड्स को पानी में कम से कम आधा घंटा डालकर भिगो लें और सुभह खली पेट इस ड्रिंक को पिएं. इससे आपका बेली फैट तेजी से घटेगा. 

Image Credit: Pexels

चिया सीड ओटमील
ओट्स में चिया सीड्स मिलाकर खा सकते हैं, स्वाद के लिए शहद मिलाएं. इससे दिनभर में आपको भूख भी काम लगेगी और आपका वेट मेन्टेन रहेगा. 

Image Credit: Pexels

चिया सीड स्मूदी
चिया सीड्स को स्मूदी या सलाद में मिलाकर भी खा सकते हैं. कई लोग चिया सीड्स को पैनकेक और पुडिंग्स में डालकर भी खाना पसंद करते हैं. 

Image Credit: Pexels

चिया सीड टॉपिंग
फलों जैसे सेब, केला या आम को काटकर इनमें चिया सीड्स मिलाकर भी खाया जा सकता है. यह एक अच्छी टॉपिंग की तरह काम करते हैं.

Image Credit: Pexels

Uses of Amino acid: स्किन को हेल्‍दी और ग्‍लोइंग बनाने के लिए Amino acid करें यूज, जानें इसके फायदे

click here Image Credit: Istock