ज्योतिष ने बताया साल 2024 में कब-कब लगेंगे पंचक
Byline - Seema Thakur
ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के अनुसार, चन्द्र ग्रह का धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र में भ्रमण काल पंचक काल कहलाता है.
Image Credit- Pexels
Image Credit- Pexels
नक्षत्रों के मेल से बनने वाले विशेष योग को 'पंचक' कहा जाता है. कुछ पंचक में मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं तो कुछ में कर सकते हैं.
Image Credit- Pexels
पंचक की शुरूआत 13 जनवरी, शनिवार रात 11:35 पर हुई थी और 18 जनवरी, गुरुवार सुबह 03:33 मिनट पर पंचक खत्म हुए थे.
Image Credit- Pexels
10 फरवरी, शनिवार सुबह 10:02 मिनट पर पंचक शुरू हुए थे और 14 फरवरी, बुधवार सुबह 10:43 मिनट पर पंचक का अंत हुआ था.
8 मार्च, शुक्रवार रात 09:20 से शुरू होकर पंचक 12 मार्च, मंगलवार रात 08:29 पर खत्म होंगे.
Image Credit- Pexels
अप्रैल माह में पंचक की शुरूआत 5 अप्रैल, शुक्रवार सुबह 7:12 से होगी और अंत 9 अप्रैल, मंगलवार सुबह 7:32 मिनट पर हो जाएगा.
Image Credit- Pexels
मई में पंचक लगने का समय 2 मई, गुरुवार दोपहर 2:32 है और इसका समापन 6 मई, मंगलवार रात 5:43 मिनट पर हो जाएगा.
Image Credit- Pexels
26 जून बुधवार सुबह 01:49 से पंचक शुरू होंगे और पंचक का समापन 30 जून, रविवार सुबह 7:34 पर हो जाएगा.
Image Credit- Pexels
23 जुलाई, मंगलवार सुबह 9:20 पर पंचक लग जाएंगे. पंचक का अंत 29 जुलाई, शनिवार दोपहर 1:00 बजे हो जाएगा.
Image Credit- Pexels
19 अगस्त, सोमवार शाम 7:00 बजे पंचक लग जाएंगे और 23 अगस्त, शुक्रवार शाम 7:54 मिनट पर पंचक खत्म होंगे.
Image Credit- Pexels
इसके बाद 16 सितंबर, मंगलावर शाम 5:44 मिनट पर पंचक लगेगा और 20 सितंबर, शुक्रवार सुबह 5:15 मिनट पर खत्म होगा.
Image Credit- Pexels
अक्टूबर में 13 अक्टूबर, रविवार दोपहर 3:44 मिनट पर पंचक शुरू होगा. 17 अक्टूबर, गुरुवार शाम 4:20 पर पंचक खत्म हो जाएगा.
Image Credit- Pexels
नवंबर में पंचक 9 नवंबर, शनिवार रात 11 बजकर 27 मिनट पर लग जाएगा और 14 नवंबर, गुरुवार सुबह 3:11 मिनट पर खत्म होगा.
Image Credit- Pexels
7 दिसंबर, शनिवार सुबह 5:07 पर पंचक लगेगा और इसका अंत 11 दिसंबर, बुधवार सुबह 11:48 पर हो जाएगा.
Image Credit- Pexels
महाशिवरात्रि पर किस रंग के कपड़े पहनने पर महादेव होंगे प्रसन्न
Click Here