@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

बालों को काला बनाए रखने के लिए प्राकृतिक उपाय

Image Credit: Pexels

1. आंवला का प्रयोग: आंवला बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें और ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं. आंवले का जूस या मुरब्बा भी रोजाना सेवन करें.

Image Credit: Unsplash 

2. भृंगराज तेल: भृंगराज तेल बालों को काला और घना बनाने में सहायक होता है. इसे हल्का गर्म करके स्कैल्प में मालिश करें.

Image Credit: Wikipedia

3. करी पत्ते और नारियल तेल: करी पत्तों को नारियल तेल में उबालें और ठंडा करके बालों में लगाएं. यह बालों की सफेदी को रोकने में मदद करता है.

Image Credit: Pixabay

4. मेथी और दही: मेथी दानों को रातभर भिगोकर पीस लें और दही में मिलाकर बालों में लगाएं. यह बालों को काला और मजबूत बनाता है.

Image Credit: Pexels

5. प्याज का रस: प्याज के रस को स्कैल्प पर लगाएं. यह बालों की सफेदी रोकने और बालों को घना बनाने में सहायक होता है.

Image Credit: Unsplash

6. अरण्डी का तेल (कैस्टर ऑयल): अरण्डी का तेल और नारियल तेल मिलाकर स्कैल्प में लगाएं. यह बालों को काला और चमकदार बनाएगा.

Image Credit: Pixabay

7. संतुलित आहार: बालों की सफेदी रोकने के लिए विटामिन B12, आयरन और प्रोटीन युक्त आहार लें. हरी पत्तेदार सब्जियां, मेवे, और दूध उत्पाद शामिल करें.

Image Credit: Unsplash

8. हिबिस्कस (गुड़हल) का फूल: गुड़हल के फूल को नारियल तेल में उबालकर ठंडा करें और बालों में लगाएं. यह बालों को काला बनाए रखने में मदद करता है.

Image Credit: Unsplash

9. चाय या कॉफी का प्रयोग: चाय की पत्तियों या कॉफी को पानी में उबालें और इसे बालों पर लगाएं. बालों का रंग गहरा दिखेगा.

Image Credit:  Pexels

10. तनाव कम करें: तनाव बालों को सफेद करने का एक बड़ा कारण है. ध्यान (मेडिटेशन) और योग करें.

Image Credit: Unsplash 

ध्यान दें:
केमिकल युक्त उत्पादों से बचें.
प्राकृतिक उपायों का नियमित उपयोग करें.

Image Credit: Pexels

और देखें

ऑलिव ऑयल के 7 अद्भुत फायदे जो आपके जीवन को हेल्दी बनाएंगे

click here