बाल और स्किन के लिए वरदान हैं ये 2 चीजें

Byline - Subhashini Tripathi

अपने बालों को काला, घना और चमकदार रखना है तो फिर आपके लिए हम यहां पर केले का शैंपू बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.

केले से शैंपू बनाने का तरीका आसान और प्राकृत‍िक है. इसमें क‍िसी तरह के केम‍िकल्‍स नहीं म‍िलाए जाते हैं.

इसको बनाने के लिए - 1 पका हुआ केलाा, 1 अंडे का पीला भाग, 1 टेबलस्‍पून नींबू का रस, 1 टेबलस्‍पून शहद, 1 टेबलस्‍पून नार‍ियल का तेल.

सबसे पहले केले को छील लीजिए फिर केले को छोटे टुकड़ों में काटकर मैश करिए. अब इनको म‍िक्‍सी में डालकर पीसकर पेस्‍ट बना लें.

अब केले के पेस्‍ट में अंडे का पीला भाग, नार‍ियल तेल और नींबू का रस म‍िलाएं. इन सामग्र‍ियों को अच्‍छी तरह से म‍िलाएं, और एक कंटेनर में स्‍टोर कर लीजिए.

इस शैंपू को स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें. फिर लगभग 10 म‍िनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें. इस शैंपू का इस्‍तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं.

Weight Loss Device के प्रचार का अजीबोगरीब तरीका

Click Here