भगवान शिव के गले में सांप क्यों रहता है?
Story created by Renu Chouhan
25/2/2025 आपने भगवान शिव के गले में हमेशा एक सांप देखा होगा? कई बार ऐसा सांप शिवलिंग के ऊपर भी देखा जाता है.
Image Credit: Pixabay
क्या आप जानते हैं कि आखिर वो है कौन? आखिर क्यों भगवान शिव के गले में सांप रहता है?
Image Credit: Pixabay
अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये सांप है कौन, और ये क्यों शिव जी के गले में रहते हैं.
Image Credit: Pixabay
पौराणिक कथाओं के अनुसार इस सांप का नाम है वासुकी. इन्हें नागों का राजा भी कहते हैं, ये भगवान शिव के भक्त हुआ करते थे.
Image Credit: Pixabay
समुद्र मंथन के दौरान इन्हीं ने रस्सी का काम किया था, इस मंथन के दौरान उनका शरीर पूरा लहुलुहान हो गया था.
Image Credit: Lexica
इतना ही नहीं, भगवान शिव ने जब समुद्र मंथन के दौरान विष ग्रहण किया था तो कुछ हिस्सा वासुकी ने भी लिया था.
Image Credit: Openart
वासुकी की इसी भक्ति को भगवान शिव बेहद खुश हुए और उन्होंने वासुकी की इच्छा पूर्ति करते हुए उन्हें अपने गले में धारण कर लिया था.
Image Credit: Pixabay
पौराणिक कथाओं में वासुकी का वर्णन भगवान कृष्ण के दौरान भी मिलता है. दरअसल, जब वासुदेव कंस की जेल से निकालकर भगवान कृष्ण को गोकुल ला रहे हैं...
Image Credit: Openart
उस दौरान यमुना में भयानक तूफान आ गया था, तो उस वक्त वासुकी नाग ने ही श्रीकृष्ण और वासुदेव को यमुना पार करने में मदद की थी.
Image Credit: Openart
और देखें
महाशिवरात्रि पर किस राशि पर पड़ रहा है क्या प्रभाव, जानिए यहां
शिवरात्रि क्यों मनाते हैं?
महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि पर घर पर शिव पूजा कैसे करें?
Click Here