बर्तनों से चिकनाई के दाग हटाने के लिए नींबू के एक टुकड़े को बर्तन पर धीरे-धीरे रगड़ें. फिर इसे धो लें और सकारात्मक परिणाम देखने के लिए इसे सूखने दें.
Image Credit: Pixabay
सिरके में नमक मिलाएं और तब तक हिलाएं जब तक कि नमक घुल न जाए और इसे बर्तन के प्रभावित जगह पर लगाएं.
Image Credit: iStock
बर्तन पर केचप लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें.फिर इसे सॉफ्ट स्पंज या नायलॉन पैड से स्क्रब करें.
Image Credit: Pexels
मैदा, नमक, और डिटर्जेंट पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. इसमें सफेद सिरका, नींबू का रस और पानी मिलाएं. स्क्रबिंग पैड या स्पंज से बर्तनों पर लगाकर साफ करें.
Image Credit: iStock
नमक, मैदा और सफेद सिरके को मिलाकर चिकने बर्तनों पर लगाएं. बाद में सादे पानी से धो लें.
Image Credit: iStock
बेकिंग सोडा बर्तन के दाग-धब्बों को दूर करने का कारगर उपाय है. इसे बर्तन पर लगाकर स्क्रब करें. बाद में सादे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
आप भी पा सकते हैं काले-घने बाल, घर में रखी इन चीजों से व्हाइट हेयर प्रॉब्लम को करें दूर