Bhai Dooj पर भाइयों को तिलक करते समय ध्‍यान रखें ये जरूरी बातें, मजबूत होगी रिश्ते की डोर 

Image credit: iStock

भाई दूज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. आज के दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना करती हैं और अपने भाई के माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधती हैं.

Image credit: Pexels 

इस पर्व पर भाई को तिलक करते समय आप कुछ विशेष बातों का जरूर खयाल रखें, साथ ही शुभ मुहूर्त में ही तिलक करें.

Image credit: Pexels 

भाई दूज के दिन की शुरुआत यमराज और यमुना जी ने की थी, इसलिए भाई और बहन दोनों को ही तिलक करने से पहले यमराज और यमुना जी की पूजा करनी चाहिए. 

Image credit: Pexels 

जब भी तिलक करें तो ध्‍यान रखें कि तिलक कराते हुए भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए और बहन का मुंह उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए.

Image credit: Pexels 

भाई को तिलक करने से पहले तक बहन को व्रत रखना चाहिए और तिलक के बाद भगवान से भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करनी चाहिए. तिलक करने के बाद अपना व्रत खोलना चाहिए. 

Image credit: Pexels 

तिलक करने के बाद बहन को भाई को अपने हाथों से मिष्ठान खिलाना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है. साथ ही हर भाई अपनी बहन को आज के दिन सामर्थ्‍य के अनुसार कुछ न कुछ उपहार जरूर दें.

Image credit: Pexels 

तिलक के दौरान भाई या बहन, किसी को भी काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. शास्त्रों में शुभ कार्यों के दौरान काले वस्त्र पहनने की मनाही है.

Image credit: iStock

भाई दूज के दिन भाई और बहन, दोनों को किसी तरह का विवाद नहीं करना चाहिए और न ही एक दूसरे को अपशब्द कहने चाहिए. 

Image credit: Pexels 

Bhai Dooj 2023: देशभर में आज मनाया जा रहा है भाई दूज, जानें भाइयों को तिलक करने का शुभ मुहूर्त

Image credit: iStock
क्लिक करें