Image credit: Getty
Karwa Chauth 2023: देशभर में करवा चौथ की धूम, जानिए कब निकलेगा आपके शहर में चांद
Image credit: iStock
करवा चौथ के दिन महिलाएं दिनभर बिना अन्न और जल के व्रत रखती हैं और शाम को छलनी से चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं.
ऐसे में सुहागिनों को चांद के दीदार का बेसब्री से इंतजार रहता है. तो चलिए जानते हैं आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा.
Image credit: Pexels
राजधानी दिल्ली में महिलाएं करवा चौथ का चांद रात 8 बजकर 15 मिनट पर देख सकती हैं.
Image credit: iStock
पंजाब में रहने वाले लोगों को करवा चौथ का चांद 8 बजकर 14 मिनट पर नजर आएगा.
Image credit: Pexels
मुंबई की बात की जाए तो, वहां के लोगों को 8 बजकर 49 मिनट पर करवा चौथ के चांद को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
Image credit: Pexels
चंडीगढ़ में करवा चौथ का व्रत कर रही महिलाएं 8 बजकर 10 मिनट पर अपने छत पर जाकर चांद को देख सकती हैं.
Image credit: Pexels
कोलकाता की महिलाएं 7 बजकर 45 मिनट पर चांद को देखकर अपना व्रत पूरा कर सकती हैं.
Image credit: Pexels
लखनऊ में चांद 8 बजकर 5 मिनट पर दिखेगा. वहीं, कानपुर में चांद 8 बजकर 8 मिनट पर नजर आएगा.
Image credit: iStock
अगर आप भोपाल में रहती हैं तो आपके यहां चांद 8 बजकर 29 मिनट पर निकलेगा. सही समय पर छत पर चली जाएं.
Image credit: Pexels
पटना के निवासी 7 बजकर 51 मिनट पर करवा चौथ के खूबसूरत चांद का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
Image credit: Pexels
Karwa Chauth 2023: इस साल मेहंदी के ये डिजाइन आपके लुक में लगाएंगे स्टाइल का तड़का
Click Here