इस चीज को डाइट में करिए शामिल, स्किन रखेगा जवां
Byline - Subhashini Tripathi
पपीता स्किन (Papaya for skin) का ख्याल रखने में पहले नंबर पर आता है. झुर्रियां और फाइन लाइन कम कर सकता है.
Image Credit- Pexels
Image Credit- Pexels
खट्टे फलों को तो खासतौर से स्किन केयर में शामिल करना चाहिए. इससे हमारे चेहरे पर उम्र का प्रभाव कम दिखाई पड़ता है. संतरा, नींब, अनानास, अंगूर, स्ट्रॉबेरी आदि खा सकते हैं.
Image Credit- Pexels
मोती जैसे लाल रंग के बीज अनार के आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने में मदद करते हैं. इसमें आवश्यक पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.
ब्रोकोली में विटामिन सी और के, विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट,फाइबर,फोलेट और कैल्शियम पाया जाता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है.
Image Credit- Pexels
मछली कोलेजन फूड (collagen food) में आती है. आप सीमित मात्रा में इसको अपनी डाइट (Fish in Diet) में शामिल कर सकते हैं.
Image Credit- Pexels
अंडे का सफेद भााग (Egg for skin care) भी कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है. इसमें अमीनो एसिड की मात्रा अधिक होती है.
Image Credit- Pexels
शख्स ने 200 से ज्यादा बार लगवाई कोविड वैक्सीन!
Click Here