Byline - Subhashini Tripathi

बारिश के मौसम में ऐसे चुनें सही मॉइस्चराइजर


Image credit : Pexels.com

मानसून के मौसम में सही मॉइस्चराइजर को चुनना बेहद जरूरी है. नहीं तो फिर चेहरे पर कील मुंहासे निकल आते हैं और दाग धब्बे भी पड़ जाते हैं. ऐसे में सही स्किन केयर प्रोडक्ट को चुनना जरूरी है. 


Image credit : Pexels.com

लाइट और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, जो आपके पोर्स को बंद किए बिना स्किन को हाइड्रेट रख सके.


Image credit : Pexels.com

आपको बता दें कि जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर इस मौसम के लिए बेस्ट है. हयालूरोनिक एसिड, कोजिक एसिड, आर्बुटिन और पेप्टाइड युक्त प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है. 


Image credit : Pexels.com

रूटीन में स्किन को क्लीन करना स्किन केयर का जरूरी हिस्सा होती है, ऐसे में आप जेंटल हाइड्रेटिंग क्लेंजर का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा से तेल को हटाने का काम करते हैं.


Image credit : Pexels.com

 वहीं, बारिश के मौसम में स्किन को एक्सफोलिएट करना भी बहुत जरूरी होता है. ऐसे में हफ्ते में एकबार त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करिए. एक से दो बार स्क्रब का इस्तेमाल करें. 


Image credit : Pexels.com

स्किन पर हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करें. नियासिनमाइड, सेरामाइड, गिल्सरीन और विटामिन ई जैसे हाइड्रेटिंग तत्वों वाले सीरम का यूज करें. 

और देखें

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

Click Here