नकली बादाम पहचानने के 3 कमाल के तरीके

Story created by Renu Chouhan

01/11/2025

बाज़ार में जहां सस्ते बादाम मिले, उन दुकानों पर भीड़ लग जाती है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन कभी सोचा है कि ये सस्ता बादाम नकली भी हो सकता है. 

Image Credit: Unsplash

नकली यानी खराब क्वालिटी का वो बादाम, जिसे खाने के बाद भी कोई फायदा नहीं मिलने वाला.

Image Credit: Unsplash

आज आपको बताते हैं नकली बादाम पहचानने के 3 कमाल के तरीके.

Image Credit: Unsplash

1. असली बादाम में तेल दबाने पर महसूस होता है, नकली में ड्राइनेस ज्यादा होती है.

Image Credit: Unsplash

2. असली बादाम जलाने पर काला हो जाता है, जबकि नकली में केमिकल की गंध आती है.

Image Credit: Unsplash

3. असली बादाम को पानी में डालने पर हल्का फूलता है, जबकि नकली जल्दी गल जाता है या रंग छोड़ता है.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा बादाम को खरीदने से पहले हमेशा उसे खाकर टेस्ट करें.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि असली बादाम का स्वाद हल्का मीठा और नेचुरल ऑयली होता है, नकली में हल्का कड़वापन या केमिकल फ्लेवर आता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे

Click Here