डैंड्रफ एकदम हो जाएगी गायब, बस नीम को लगाएं ऐसे
Image Credits: Istock
नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टी होती है, जो डैंड्रफ को पूरी तरह से खत्म कर सकती है. बस नीम को लगाना होगा इस तरह से.
नीम के गुण
Image credit: Pexels
नीम की पत्ती को पीस लें और उसे दही में मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगा लें. फिर आधे घंटे बाद बाल धो लें. ऐसा वीक में दो बार करें.
Image credit: Pexels
दही और नीम
नीम के पानी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को पूरी तरह से ठीक कर सकता है. नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें. फिर जब शैंपू करें तो इस पानी से बाल धोएं.
नीम का पानी
Image credit: Pexels
नीम का तेल बालों के स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें. फिर करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें. यह तेल बालों से डैंड्रफ जड़ से खत्म कर देगा.
नीम का तेल
Image credit: Pexels
नीम की पत्तियों का पेस्ट शहद में मिला लें. शहद एक चम्मच ही मिलाएं. फिर इस पेस्ट को बालों की जड़ पर लगाने से रुसी से छुटकारा मिल जाएगा.
शहद और नीम
Image credit: Pexels
मेथी तो सभी के घर में होती है, दो चम्मच मेथी के दानों को तीन से चार घंटे के लिए भिगोकर रख दें. फिर नीम की पत्तियों और मेथी को पीसकर पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं.
मेथी और नीम
Image credit: Istock
शहनाज गिल जैसा ग्लो चाहती हैं तो रोज इस पीले पानी को पीएं
Image credit: insta/shehnaazgill
Click Here