चेहरे पर फेस सीरम कितनी बार लगाना चाहिए
Byline - Subhashini Tripathi
हम आपको बताएंगे कि फेस सीरम का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें और अपनी स्किनकेयर रूटीन में इसे सही तरीके से कैसे लगाएं.
Image Credit- Pexels
Image Credit- Pexels
सीरम को आपके चेहरे पर छोटे-छोटे टैपिंग मोशन में लगाया जाता है ताकि सीरम आपकी त्वचा में पूरी तरह से ऑब्जर्व हो जाए.
Image Credit- Pexels
ज़्यादातर फेस सीरम दिन में दो बार लगाने के लिए सुरक्षित होते हैं - एक बार सुबह साफ चेहरे पर और फिर रात में.
फेस सीरम का इस्तेमाल करने का यह नियम याद रखें, पतले उत्पाद पहले त्वचा पर लगते हैं.
Image Credit- Pexels
इसलिए पहले फेस सीरम लगाएं और फिर मॉइस्चराइज़र. पतले उत्पाद मोटे उत्पादों में पूरी तरह से काम नहीं कर पाते हैं, लेकिन मोटे उत्पाद आसानी से ऐसा कर सकते हैं.
Image Credit- Pexels
ड्रॉपर से फेस सीरम लगभग 3-4 बूंदें अपनी हथेलियों पर लें. सीरम को ज़्यादा रगड़े बिना इसे अपनी हथेलियों के बीच फैलाएं, फिर सीरम को अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के-हल्के थपथपाते हुए लगाएं.
Image Credit- Pexels
शख्स ने 200 से ज्यादा बार लगवाई कोविड वैक्सीन!
Click Here